प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

यूपी में आठ प्रशासनिक अफसरों का तबादला, जानें किसको कहां मिली तैनाती

transfer
transfer

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार दोपहर आठ प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इनमें चार आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों के नाम शामिल है। शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार पवन कुमार को विशेष सचिव, लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वे विशेष सचिव, भाषा विभाग के पद पर तैनात थे।

रवीन्द्र कुमार प्रथम को विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद व अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग से हटाकर आबकारी विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। धीरेन्द्र कुमार सचान को विशेष सचिव, प्रशासनिक सुधार से हटाकर विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और आशुतोष को केजीएमयू के रजिस्ट्रार पद से हटाते हुए विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग में नयी तैनाती दी है।

ये भी पढ़ें..दीपावली और छठ पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, 82 स्पेशल...

पीसीएस अधिकारियों में सबसे पहले सुनील कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) एटा से विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, रेखा एस चौहान को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) औरैया से रजिस्ट्रार केजीएमयू के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. अलका राय को विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग भेजा गया है। इससे पहले वह अपर निदेशक उप्र प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी के पद पर तैनात थीं। इसके अलावा अभिषेक पाठक को उपजिलाधिकारी सिद्धार्थनगर से प्रधान प्रबंध सहकारी चीनी मिल संघ, निगम लखनऊ बनाया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…