फीचर्ड पंजाब

सरहद पर ईद की धूम, BSF जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को दी शुभकामनाएं

bsf-1

चंडीगढ़ः देश भर में ईद-उल-अजहा (Eid-ul-adha) बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बकरीद इस्लाम धर्म में दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है। इस अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं की तरफ से ईद की मुबारकबाद दी गई। देश की सीमाओं पर भी ईद मनाई गई। इस दौरान पंजाब, राजस्थान और गुजरात में पाकिस्तान बॉर्डर पर पड़ोसी देश के सैनिकों को मिठाइयां देकर ईद की मुबारक दी गई। बांग्लादेश बॉर्डर पर भी बीएसएफ ने ईद की मिठाइयां दीं।

ये भी पढ़ें..Ranchi: कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई बकरीद की नमाज, तैनात रहा सुरक्षाबल

वहीं पंजाब के अमृतसर में अटारी वाघा बॉर्डर पर रविवार सुबह ईद (Eid-ul-adha) मनाई गई। भारतीय-पाक सीमा पर अटारी स्थित जॉइंट चेक पोस्ट जीरो लाइन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीएसएफ के अधिकारियों ने पाक रेंजरों को मिठाई देकर ईद की शुभकामनाएं दीं। दरअसल, कोरोना काल के चलते पिछले दो साल से ईद-उल-अजहा के अवसर पर भारत-पाक के बीच इस तरह का कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। ईद के अलावा 15 अगस्त, 26 जनवरी तथा दीपावली के अवसर पर भारत-पाक सीमा पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

ईद के अवसर पर बीएसएफ के अधिकारियों और पाक रेंजर्स ने संयुक्त आयोजन में दोनों देशों के जवानों ने एक दूसरे के साथ मिठाइयों का भी आदान-प्रदान किया। रविवार को ईद-उल-अजहा के अवसर पर कुछ समय के लिए भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय गेटों को खोला भी गया। कार्यक्रम के दौरान बीएसएफ के अधिकारियों के अलावा जवान भी मौजूद थे। कुछ ही मिनटों के कार्यक्रम के दौरान दोनों ओर से अधिकारियों ने एक दूसरे को ईद-उल-अजहा के त्यौहार पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। इसके तुरंत बाद दोनों देशों के अंतरराष्ट्रीय गेट बंद कर दिए गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)