प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

यूपी के ईदगाहों, मस्जिदों में शांति और सौहार्द के साथ अदा हुई ईद-उल-अजहा की नमाज

bakrid-2023
bakrid-2023 Bakrid 2023: लखनऊः ईद-उल-अजहा (Eid-ul-adha) के मौके पर उत्तर प्रदेश की ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की गई। मुस्लिम धर्म के प्रमुख त्योहार ईद-उल-अजहा (Eid-ul-adha) को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के लिए पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था (विशेष) प्रशांत कुमार ने लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से लगातार निगरानी रखी। आगरा में ताज महल के सामने खुली जगह पर बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्म के लोग नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हुए। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बकरीद (Bakrid) की बधाई दी। आगरा शहर की मस्जिदों में रात 10 बजे के बाद नमाज अदा की गई और अमन-चैन की दुआ मांगी गई। गोरखपुर में सुबह नौ बजे के बाद मस्जिदों में नमाज शुरू हुई, तय वक्त पर अलग-अलग मस्जिदों में नमाज अदा की गई। लखनऊ में संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेन्द्र कुमार अग्रवाल की देखरेख में सुबह सात बजे से ही सभी ईदगाहों और मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई। मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ने के लिए लोगों की भीड़ जमा हुई तो पुलिसकर्मियों ने सभी वाहनों को कतारबद्ध कराया और आसपास लगे ठेले-खोमचे हटवा दिए। ऐशबाग स्थित ईदगाह में मौलवी मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की मौजूदगी में बकरीद (Bakrid) की नमाज अदा की गई। इसी तरह जामा मस्जिद, हरी मस्जिद, टीले वाली मस्जिद के आसपास भी नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी। कानपुर में ईद-उल-अजहा (Eid-ul-adha) के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे उड़ाए गए और मस्जिदों के आसपास कैमरे से निगरानी की गई। नमाज के तय समय पर लोग मस्जिदों में एकत्र हुए और नमाज अदा कर अमन की दुआ की गई। ये भी पढ़ें..कांग्रेस के कार्यालय में बकरे की कुर्बानी की मांग, AIMIM ने... राज्य के शहरों और ग्रामीण जिलों में हजारों मस्जिदों में बकरीद (Bakrid) की नमाज अदा की गई। पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था (विशेष) प्रशांत कुमार ने अपने बयान में कहा कि सुबह ईद-उल-अजहा (Eid-ul-adha) की नमाज अदा करने के लिए पुलिस विभाग की तैयारी पूरी थी। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। राज्य में शांतिपूर्वक नमाज अदा की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)