प्रदेश छत्तीसगढ़

धान की फसल में दिखे कीट तो हो जाएं सावधान, किसानों की मदद को हेल्पलाइन नम्बर जारी

farming_compressed

धमतरी: जिले में खरीफ वर्ष 2022 में बुआई किए गए फसलों में विभिन्न प्रकार के कीट व्याधि की संभावनाएं बनी हुई हैं। विशेषकर धान फसल में मकड़ी (पिनेकल माइट), तना छेदक, माहो, कटुवा, भूरा धब्बा, ब्लाईट और ब्लास्ट तथा मक्के की फसल में फॉल आर्मी वॉर्म कीट की संभावना बनी रहती है।

इसी तरह दलहन, तिलहन फसलों में भी कीट व्याधि की संभावनाएं रहती हैं। इसके मद्देनजर उप संचालक, कृषि मोनेश साहू ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे अपने खेतों में कीट व्याधि का प्रकोप दिखे, तो नजदीकी कृषि अधिकारी अथवा फोन नंबर 07722-232458 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी बोले- अब ‘कर्तव्य पथ’ की भावना में बदली ‘राजपथ’...

खरीफ में लगने वाले विभिन्न तरह के कीट व्याधि के सतत् निरीक्षण और प्रबंधन के लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर दल भी गठित किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला स्तर पर गठित दल में अनुविभागीय अधिकारी कृषि, मनोज सागर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उनका मोबाइल नम्बर 84620-60007 है। सदस्य के तौर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डीडी बरिहा, मोबाईल नंबर 94242-10268 और एसके साहू, मोबाइल नम्बर 75094-20561 है। इसी तरह विकासखंड स्तर पर दल में संबंधित वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारियों को शामिल किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)