उत्तराखंड करियर

शिक्षा मंत्री ने कहा- विभाग में होंगी दस हजार पदों पर भर्तियां, भेजी गई रिपोर्ट

exam
देहरादूनः विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न संवर्गों के दस हजार पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है। प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और समग्र शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न संवर्गों के इन रिक्त पदों को भरने के लिए उच्च स्तर से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। शुक्रवार को विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (School Education Minister Dr. Dhan Singh Rawat) ने विद्यालयी शिक्षा निदेशालय, देहरादून में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और समग्र शिक्षा के तहत विभिन्न संवर्गों के रिक्त पदों का ब्योरा मांगा।

आयोग को भेजी गई रिपोर्ट

मंत्री ने कहा कि स्कूली शिक्षा के तहत बेसिक से लेकर माध्यमिक तक करीब 10 हजार पद रिक्त हैं, जिन्हें वित्तीय वर्ष 2024-25 में भरने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को सेवा नियमों के अनुसार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। उन्होंने कहा कि अकेले भारत सरकार के सहयोग से संचालित समग्र शिक्षा के तहत राज्य भर में विभिन्न श्रेणियों के 1580 पद रिक्त हैं, जिनमें बीआरपी-सीआरपी, रिसोर्स पर्सन आई.ई.डी. के 955 पद शामिल हैं। अकाउंटेंट कम सपोर्टिंग स्टाफ के 161 पद भरे जाने हैं जिन पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा के तहत प्रवक्ता के 613 और सहायक अध्यापक एलटी के 1595 पदों का अधियाचन आयोग को भेजा जा चुका है, जिस पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है। प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों के लगभग 3604 पद रिक्त हैं, जिनमें से 1250 पदों की अधियाचना अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजी जा चुकी है, जबकि शेष 2354 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।

अधिकारियों को दिया निर्देश

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसी क्रम में चतुर्थ श्रेणी के लगभग 2500 पदों पर आउट सोर्स के माध्यम से भर्ती की जाएगी, जिसके लिए JAM के माध्यम से आउटसोर्स एजेंसी की चयन प्रक्रिया जारी है। चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए संबंधित ब्लॉक के अभ्यर्थियों को ही मौका दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को संबंधित जिले के सेवा योजना कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक है। डॉ. रावत ने कहा कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक के 105 रिक्त पदों पर मृतक आश्रितों को नियुक्ति दी जायेगी। यह भी पढे़ंः-नारायण राणे ने कहा- गुजरात से होकर गुजरता है विकसित भारत के निर्माण का रास्ता इसके अलावा बैठक में मंत्री ने विभागीय बजट, क्लस्टर स्कूल, पीएम-श्री स्कूल और डी श्रेणी में चयनित स्कूल भवनों के निर्माण से संबंधित प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत बजट का शत-प्रतिशत निर्माण कार्यों एवं अन्य मदों पर खर्च किया जाये। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)