Punjab: पंजाब में ईडी के अधिकारियों ने खनन माफियाओं के करीब एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर तीन करोड़ रुपये और तमाम दस्तावेज बरामद किए हैं। बता दें, ईडी के अधिकारियों को अवैध खनन की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होनें छापेमारी कर खनन माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसा।
छापेमारी के दौरान करोड़ो रुपये जब्त
बता दें, ईडी के अधिकारियों ने जब्त की गई जमीनों पर खनन होने की जानकारी के बाद पंजाब के रूपनगर तथा होशियारपुर जिलों में खनन माफिया के ठिकानों पर छापा मारा। साथ ही ईडी के अधिकारियों ने एक दर्जन स्थानों पर छापा मारकर तीन करोड़ रुपये तथा तमाम दस्तावेज बरामद किए हैं। जिस जमीन पर अवैध खनन हो रहा था, वह जमीन ड्रग स्मगलिंग से जुड़े जगदीश सिंह उर्फ भोला के मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान सामने आई थी। जिसे ईडी ने जब्त कर लिया था, लेकिन इसके बाद यहां अवैध खनन शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने पलटा सीबीआई कोर्ट का फैसला
2014 में मनी लॉन्ड्रिग का मामला आया था सामने
पंजाब में भोला ड्रग्स केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला साल 2013-14 के दौरान सामने आया था। इसके बाद ईडी ने पंजाब पुलिस की FIR के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। जनवरी 2014 में जांच एजेंसी ने भोला को गिरफ्तार कर लिया था। लंबी कार्रवाई के बाद ईडी को जांच में पता चला था कि, भोला ने ड्रग्स के पैसों से जमीनें खरीदी गई हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया था। ईडी की यह कार्रवाई लगातार जारी है।