फीचर्ड दिल्ली राजनीति

CM केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट पहुंची ED, 7 को होगी सुनवाई

arvind kejriwal
नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) द्वारा दिल्ली एक्साइज घोटाला मामले में लगातार ईडी के समन की अनदेखी करने पर ईडी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ईडी की याचिका पर आज अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने सुनवाई की। कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 7 फरवरी को करेगी।

पांचों बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल

आज सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से एएसजी एसवी राजू, जोहेब हुसैन, ईडी की उपनिदेशक भानुप्रिया, ईडी के सहायक निदेशक जोगेंद्र, ईडी के सहायक निदेशक संदीप कुमार शर्मा पेश हुए। उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 50 के तहत ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पांच बार समन भेजा लेकिन पांचों बार केजरीवाल ने समन को नजरअंदाज किया और ईडी के सामने पेश नहीं हुए। कोर्ट ने ईडी की आंशिक दलीलें सुनीं और अगली सुनवाई 7 फरवरी को करने का आदेश दिया। ये भी पढ़ें..Delhi Excise Scam: 17 फरवरी तक बढ़ी मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत

एक्साइज घोटाला मामले आप के ये नेता हिरासत में

बता दें कि दिल्ली एक्साइज घोटाला मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने संजय सिंह को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद 04 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने इस मामले में 09 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद मनीष सिसौदिया को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सिसौदिया को इससे पहले 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। संजय सिंह की जमानत याचिका राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दी है, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)