
आसनसोल: पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद आसनसोल जेल में बंद बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल से गुरूवार को पूछताछ करने के लिए दिल्ली से ईडी अधिकारियों की टीम पहुंची है।
सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय मुख्यालय से आए अधिकारियों ने चार पन्नों का सवाल तैयार किया है जिसके जवाब मंडल से लिए जाने हैं। तीन अधिकारियों की एक टीम बुधवार रात को ही दिल्ली से कोलकाता आई थी जो आज गुरुवार दोपहर के समय आसनसोल जेल पहुंची है। इसमें उनकी संपत्ति की जानकारी, रुपये का लेन-देन और बैंक के अकाउंट में हुए करोड़ों के हेरफेर के बारे में उनसे जवाब तलब किया जा रहा है।
दरअसल बीरभूम में मौजूद दो राइस मिल और लॉटरी से आए लाखों करोड़ों रुपये के बारे में अणुव्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल से दिल्ली में पूछताछ हुई थी। वहां सुकन्या ने अधिकारियों को बताया था कि रुपये के लेनदेन और अकाउंट में आने वाली राशि के बारे में पिताजी जानते हैं। इसके लिए सुकन्या के बयान को आधार बनाकर दिल्ली से ईडी की टीम आसनसोल आई है और जेल में उनसे पूछताछ हो रही है। सूत्रों ने बताया है कि उनका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है। अगर वह जांच में सहयोग नहीं करेंगे तो वह भी रिकॉर्ड कर कोर्ट को जानकारी दी जाएगी। उसके बाद बॉडीगार्ड सहगल हुसैन की तरह अणुव्रत मंडल को भी दिल्ली ले जाया जाएगा ताकि बिना किसी दबाव पूछताछ हो सके। पता चला है कि आसनसोल जेल में अधिकारियों ने उन्हें काफी सहूलियत से रखा है। उनकी सुख सुविधाओं का भी ख्याल रखा जा रहा है जिसे लेकर ईडी अधिकारी नाराज हैं।
अणुव्रत मंडल को यह बात भी भली-भांति पता है कि जब तक वह पश्चिम बंगाल सरकार के अधीनस्थ जेलों में रहेंगे तब तक उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए सूत्रों ने बताया है कि ईडी अब उन्हें भी दिल्ली ले जाने की तैयारी में है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…