फीचर्ड दिल्ली राजनीति

ED Raid: केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री के ठिकानों पर ED की छापेमारी

ED Raid Raaj Kumar Anand
D-Raid-Raaj-Kumar-Anand ED Raid Raaj Kumar Anand-नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पेशी से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सरकार के एक और मंत्री के घर पर छापेमारी की है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता राजकुमार आनंद से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की है। सूत्रों की माने तो मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में राजकुमार आनंद के सिविल लाइंस इलाके स्थित आवास समेत करीब 10 ठिकानों पर गुरुवार सुबह से ईडी की छापेमारी जारी है।

मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने लिया एक्शन

फिलहाल, किस मामले में मनी लॉड्रिंग के तहत ईडी ने एक्शन लिया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक, छापेमारी करने वाले ईडी अधिकारियों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक टीम भी है। 57 वर्षीय राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में समाज कल्याण और एससी-एसटी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) कल्याण मंत्री हैं। वह पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। दरअसल इस साल की शुरुआत में मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन के इस्तीफे के बाद श्रम मंत्री राज कुमार आनंद को शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय आवंटित किया गया था। बाद में स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज को और शिक्षा की जिम्मेदारी आतिशी को दी गई। ये भी पढ़ें..Arvind Kejriwal: ED के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल ! CM ने पत्र लिखकर बताई ये वजह

केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश  होने से किया इनकार

गौरतबल है कि ईडी ने दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर ऐसे वक्त पर छापेमारी की है जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना है। ईडी ने उत्पाद नीति घोटाला मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज यानी 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि, केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में चुनावी व्यस्तता के कारण पत्र लिखकर ईडी सामने पेश होने से इनकार कर दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)