मुंबईः महाराष्ट्र के पुणे में प्रवर्तन निदेशालय (ED) शुक्रवार सुबह से छह जगहों पर छापेमारी कर रही है। ईडी की इस छापेमारी में शरद पवार (Sharad Pawars) के पोते और विधायक रोहित पवार (Rohit Pawar) की बारामती एग्रो कंपनी भी शामिल है। शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। इससे पहले भी उनके परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को ED ने इसी तरह परेशान किया था, जब छापेमारी में कुछ नहीं मिला था। फिर भी रोहित पवार जांच में सहयोग करेंगे।
किरीट सोमैया की शिकायत पर ईडी ने की छापेमारी
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया की शिकायत पर ED की टीम आज सुबह से रोहित पवार की बारामती एग्रो कंपनी और कन्नड़ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्री समेत छह जगहों पर छापेमारी कर रही है। किरीट सोमैया का आरोप है कि विधायक रोहित पवार ने नीलामी में बारामती एग्रो कंपनी को सिर्फ 50 करोड़ रुपये में खरीदा। सोमैया ने नीलामी प्रक्रिया में हेरफेर का आरोप लगाया है और ED से जांच की मांग की है। इसी आधार पर ED की टीम आज सुबह से मुंबई, पुणे और संभाजीनगर में छह जगहों पर छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ें..ED Raids: एक और धन कुबेर नेता दिलबाग सिंह के घर ईडी का छापा, नोट गिनते-गिनते थक गए अफसर
रोहित पवार ने ट्वीट कर साधा निशाना
इस कार्रवाई के बाद रोहित पवार ने ट्वीट कर कहा है कि यह स्वाभिमानी महाराष्ट्र के प्रगतिशील विचारों का चेहरा है। महाराष्ट्र की धरती पर संघर्ष का एक लंबा इतिहास है, क्योंकि इन महान हस्तियों ने हमें अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना भी सिखाया है। इसलिए एक मराठी व्यक्ति के रूप में हर किसी को महाराष्ट्र धर्म की रक्षा और रखरखाव के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार रहना होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)