नई दिल्लीः अवैध खनन घोटाला मामले बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को झारखंड-बिहार और पश्चिम बंगाल के करीब 27 जगहों मे ताड़तोड़ छापेमारी (ED Raid) की। ईडी की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। ईडी शुक्रवार को झारखंड के धनबाद-हजारीबाग के अलावा बंगाल और बिहार में 27 ठिकानों पर छापेमारी की।
तीन राज्य के 27 ठिकानों पर छापेमारी
ईडी ने ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और अन्य सहयोगियों से जुड़े 27 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। कंपनियों और उनके निदेशकों के खिलाफ बिहार पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न एफआईआर के आधार पर पीएमएलए जांच शुरू की। बिहार के खनन विभाग द्वारा ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड और उनके निदेशकों के खिलाफ खनन प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए विभागीय प्री-पेड ट्रांसपोर्ट ई-चालान का उपयोग किए बिना अवैध रेत खनन और इसकी बिक्री के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। इस प्रकार, बिहार के राजकोष को 250 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें..कुल्फी बनी जान की आफत ! खाने से 70 से ज्यादा लोग बीमार, 7 बच्चों की हालत गंभीर
1.5 करोड़ की नकदी व दस्तावेज जब्त
तलाशी अभियान (ED Raid) के परिणामस्वरूप कंपनियों और उनके निदेशकों के नाम पर नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, खरीदी गई संपत्तियों की बिक्री के दस्तावेज व एफडीआर की खोज हुई। 1.5 करोड़ रुपये की नकदी और 11 करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। 6 करोड़ रुपये की एफडीआर और 60 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है। तलाशी के दौरान मिली अन्य आपत्तिजनक भौतिक और डिजिटल सामग्री को भी जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)