ED raids, अमेठीः समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prajapati) की मुश्किलें कम होती नजर आ रही हैं। फिलहाल गायत्री प्रसाद प्रजापति रेप के आरोप में जेल में बंद हैं। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे प्रवर्तन निदेशालय की दो टीमों ने एक साथ गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनकी बेहद गरीब गुड्डा देवी के अमेठी कस्बे के आवास विकास स्थित घर पर छापेमारी की।
मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही ईडी
प्रवर्तन निदेशालय की टीम में एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी मौजूद हैं और गायत्री प्रजापति के घर के अंदर खनन मामले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। पिछले पांच घंटे से लगातार ईडी के अधिकारी सभी लोगों को घर के अंदर कैद कर जांच कर रहे हैं। पूर्व मंत्री की पत्नी और अमेठी से समाजवादी पार्टी के विधायक महराजजी प्रजापति और उनके बेटे अनुराग घर के अंदर मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें..सीएम धामी ने गिनाई पीएम सूरज पोर्टल की खूबियां, बोले- रोजगार में होगा मददगार
गायत्री के घर के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद
गायत्री प्रसाद प्रजापति के दोनों बेटों अनुराग प्रजापति और अनिल प्रजापति के खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम गायत्री प्रसाद प्रजापति के ड्राइवर रामराज के टिकरी स्थित घर भी जा सकती है। कार्रवाई करने पहुंची पूरी टीम में एक दर्जन से अधिक प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मौजूद हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)