संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद 4 राज्यों में ED-IT की ताबड़तोड़ छापेमारी, निशाने पर कई पार्टियों के नेता-मंत्री
Published at 05 Oct, 2023 Updated at 05 Oct, 2023
ED-IT Raids In 4 State: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में जहां प्रवर्तन प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया, तो वहीं इस गिरफ्तारी के अगले ही दिन यानी आज ईडी और इनकम टैक्स चार राज्यों में एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है।
मंत्री रथिन घोष के आवास समेत 13 ठिकानों रेड
बताया जा रहा है कि रथिन के कोलकाता स्थित आवास समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। यह कार्रवाई नगर पालिका भर्ती घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर की गई है। ऐसे में आईटी विभाग ने चेन्नई में डीएमके सांसद के घर पर छापा मारा है। मध्यमग्राम सीट से विधायक रथिन घोष ममता सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हैं। इसके अलावा आज तेलंगाना में बीआरएस विधायक और कर्नाटक के शिवमोग्गा में डीसीसी बैंक के चेयरमैन के आवास पर भी छापेमारी चल रही है।
ये भी पढ़ें..सिक्किम में बादल फटने से आई तबाही में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, 23 जवानों सहित 102 लोग लापता
DMK सांसद के 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
तमिलनाडु में डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. विभाग 40 से ज्यादा जगहों पर तलाशी ले रहा है। इसके अलावा आईटी ने एकॉर्ड डिस्टिलर्स और ब्रूअर्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी छापा मारा है। वहीं तेलंगाना में बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ से जुड़े परिसरों पर आईटी ने छापेमारी की है।
आईटी अधिकारियों की कई टीमें कुकटपल्ली में उनके आवास और कार्यालयों सहित हैदराबाद के विभिन्न हिस्सों में तलाशी ले रही हैं। वहीं कर्नाटक में भी ईडी ने डीसीसी बैंक के चेयरमैन मंजूनाथ गौड़ा के शिवमोग्गा स्थित तीसरे आवास पर छापेमारी की है। मंजूनाथ गौड़ा अपेक्स बैंक के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)