हिसारः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक खनन कारोबारी को गिरफ्तार किया है। मूल रूप से भिवानी निवासी और यहां सेक्टर 15 में रहने वाले वेदपाल तंवर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वेदपाल तंवर पिछले दिनों ईडी द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब देने दिल्ली गए थे, शुक्रवार को उन्हें वहीं गिरफ्तार कर लिया गया।
टीम से किया था दुर्व्यवहार
करीब नौ महीने पहले 3 अगस्त 2023 को ईडी ने यहां सेक्टर 15 स्थित उनके आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले थे। इन दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगा था। इसके बाद ईडी ने नोटिस जारी कर वेदपाल तंवर से कई बिंदुओं पर जवाब मांगा था। बताया जा रहा है कि वेदपाल तंवर ने न सिर्फ जवाब देने में देरी की बल्कि ईडी की कार्रवाई में भी सहयोग नहीं किया। यहां तक कि वेदपाल तंवर की पत्नी ने भी ईडी टीम के सदस्यों के साथ सही व्यवहार नहीं किया और कई सवालों के जवाब देने से परहेज किया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब नौ माह पहले खनन कारोबारी वेदपाल तंवर व कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक के हांसी स्थित घर के साथ ही अर्बन एस्टेट में रहने वाले एडवोकेट वजीर कोहाड़ के घर पर छापेमारी की थी। उस समय ईडी पुलिस सुरक्षा में उनके घर पहुंची थी।
पूरे घर में की थी छानबीन
उस समय वेदपाल तंवर घर पर नहीं थे। घर पर तंवर की पत्नी व बेटी ही थीं। छापेमारी के दौरान किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। ईडी ने तीनों के घरों पर कई घंटे तक दस्तावेज खंगाले थे और पूछताछ की थी। ये सभी भिवानी के खानक डाडम खनन कारोबार से जुड़े हुए हैं। तीनों का संयुक्त कारोबार है। ईडी की टीम वेदपाल के घर से कई अहम दस्तावेज के साथ ही आंगन में खड़ी लग्जरी रेंज रोवर कार को भी अपने कब्जे में लेकर दिल्ली गई थी। हालांकि तब परिजनों ने टीम को बताया था कि यह कार तंवर के दोस्त की है, लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं थे। ईडी की टीम ने मशीनों से तंवर के घर की दीवारों की जांच की। इतना ही नहीं घर की पानी की टंकी व पड़ोसियों की छतों की भी जांच की गई। तंवर की बेटी मनीषा और पत्नी सुशीला ने बताया था कि अधिकारी तंवर से सिर्फ फोन पर ही बात करते थे। उन्होंने सभी बैंक खातों के नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड ले लिए।
यह भी पढ़ेंः-बिभव कुमार की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई टली, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
घर के मोबाइल, लैपटॉप की जांच की और गहनों के बिल भी मांगे। तंवर के पास भिवानी के छपार गांव में 200 एकड़ पुश्तैनी जमीन और एक स्कूल भी है। वेदपाल तंवर मूल रूप से तोशाम के रहने वाले हैं और मिर्चपुर कांड के दौरान उन्होंने कुछ दलित परिवारों को अपने फार्म हाउस पर ठहराया था। तब वे चर्चा में आए थे। वेदपाल तंवर, वजीर कोहाड़ और दिवंगत सुरेंद्र मलिक का परिवार किरण चौधरी का करीबी है। वेदपाल तंवर की हिसार सेक्टर 15 में आलीशान कोठी है। इसके अलावा उनका एक बड़ा फार्म हाउस भी है, जो उन्होंने मिर्चपुर विस्थापितों को रहने के लिए दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)