पटनाः केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी के साले अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के आवास और फैक्ट्री पर छापेमारी की। अजय कुमार के आवास और फैक्ट्री पर आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी को लेकर छापेमारी की जा रही है। केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम के साथ दस गाड़ियों से गुरूवार को श्रीकृष्ण सिंह नगर स्थित अजय सिंह के आवास पर पहुंचे।

इस बीच, अधिकारियों की एक अन्य टीम कारू सिंह के फुलवरिया थाना क्षेत्र के गौड़ा में एनएच-28 किनारे स्थित ब्रॉडवे लिंक प्राइवेट लिमिटेड, बियाडा परिसर में निर्माणाधीन इथेनॉल फैक्ट्री, सिंघौल में जेसीबी कार्यालय और अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि कारू सिंह के देश में कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। किसी को भी बाहर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। सुरक्षा बलों की टीम ने आवास का मुख्य द्वार बंद कर दिया है और किसी को भी आसपास जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। ब्रॉडवे लिंक प्राइवेट लिमिटेड और आयरन फैक्ट्री के मुख्य गेट समेत अन्य स्थानों को भी बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..SAFF Cup: सुनील छेत्री ने लगाई हैट्रिक, 4-0 से हारा पाकिस्तान
उल्लेखनीय है कि मटिहानी निवासी व्यवसायी अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह की बेगूसराय जिला मुख्यालय समेत देश के कई शहरों में आलीशान इमारतें हैं। कारू सिंह बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी के साले हैं। उनके जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर सांसद ललन सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी करीबी रिश्ते हैं। बेगुसराय के बड़े उद्योगपति, संवेदक, बिल्डर और व्यवसायी में से एक अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह का बेगुसराय के फुलवरिया थाना क्षेत्र में आयरन फैक्ट्री और फैब्रिकेशन वर्कशॉप सहित कई अन्य व्यवसाय हैं। संभावना है कि फैक्ट्री में प्राप्त आय को छुपाने समेत अन्य कारणों से यह छापेमारी की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)