प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

Azam Khan के कई ठिकानों पर ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी, जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है मामला

azam-khan
azam-khan लखनऊः प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर (IT) विभाग की टीम ने बुधवार सुबह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। आईटी छापे कथित तौर पर अल जौहर ट्रस्ट से संबंधित थे, जिसके अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान हैं। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल लखनऊ, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर और सीतापुर समेत 30 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। आयकर विभाग की टीम सपा विधायक नसीर खान और पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सलीम कासिम के घर भी पहुंची है। ये दोनों नेता भी ट्रस्ट के सदस्य हैं। आयकर विभाग की टीम सीतापुर के रीजेंसी स्कूल में छापेमारी कर रही है। छापेमारी के बाद रीजेंसी स्कूल और अल जौहर ट्रस्ट के बीच कुछ कनेक्शन की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहीं अल जौहर ट्रस्ट का लोगो डिजाइन किया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल की शुरुआत में रामपुर में 3.24 एकड़ भूखंड का पट्टा रद्द कर दिया था, जो एक शोध संस्थान स्थापित करने के उद्देश्य से ट्रस्ट को दिया गया था। ये भी पढ़ें..CM Yogi MP Visit: सीएम योगी का आज एमपी दौरा, बाबा... मूल रूप से वित्तीय वर्ष 2013-14 में हस्ताक्षरित पट्टे पर 100 रुपये का मामूली वार्षिक शुल्क था और इसे तीन दशकों से अधिक समय के लिए दिया गया था। लंबी लीज के बावजूद शोध संस्थान का निर्माण नहीं हो पाने के कारण अनियमितता के आरोपों के बाद सरकार ने यह कार्रवाई की। बुधवार की छापेमारी पर आयकर विभाग और ईडी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)