फीचर्ड दिल्ली टॉप न्यूज़

Earthquake Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर से लेकर अफगानिस्तान तक डोली धरती….

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद बताया जा रहा है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में झटके बहुत तेज थे और नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है। गुरुवार दोपहर 2.50 पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 थी। जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद बताया जा रहा है। अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है। इसके अलावा पाकिस्तान के लाहौर-इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महशूस किए गए। दरअसल अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर आए भूकंप से दिल्ली-एनसीआर की ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग भी डर गए।

घरों से बाहर निकले लोग

गुरुग्राम, नोएडा और फ़रीदाबाद की सोसायटियों के लोग बाहर निकल आए। दरअसल पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर में कई बार हल्के भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। दिल्ली भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। वहीं दिल्ली में यमुना के आसपास के इलाके को लेकर वैज्ञानिक कई बार चिंता जता चुके हैं। ये भी पढ़ें..Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी और बम धामके में चार की मौत

क्यों आता है भूकंप ?

भूकंप आने का मुख्य कारण टेक्टोनिक प्लेटों में होने वाली हलचल है। दरअसल, पृथ्वी की सतह कई टेक्टोनिक प्लेटों से बनी है। ये प्लेटें तैरती रहती हैं। कई बार ये आपस में टकराकर झुकते हैं और फिर टूट जाते हैं। ऐसे में वे नीचे से निकलने का रास्ता ढूंढते हैं, जिससे भूकंप आता है। कई बार उल्कापात, ज्वालामुखी विस्फोट, खदान परीक्षण और परमाणु परीक्षण के दौरान भी भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)