Earthquake In Himachal: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप से धरती हिल गई है। बिलासपुर जिले में सोमवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार भूकंप दोपहर 2.15 बजे कुछ सेकेंड के लिए आया।
भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई और इसका केंद्र जमीन की सतह से 13 किलोमीटर नीचे था। हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। साल 1905 में राज्य के कांगड़ा और चंबा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप में 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे। दो महीने पहले 20 सितंबर को भी चंबा जिले में इतनी ही तीव्रता का भूकंप आया था।
भूकंप से बार-बार हिल रही धरती
हिमाचल में भूकंप से बार-बार धरती हिल रही है। राज्य में इस साल आए भूकंप के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के आंकड़ों के मुताबिक इस साल जून, जुलाई और अगस्त महीने में हिमाचल में 15 बार भूकंप आ चुका है। लोगों ने ये झटके महसूस किए हैं, हालांकि ज्यादातर बार भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3 से 4 के बीच ही रही।
यह भी पढ़ें-Himachal Pradesh: माॅल रोड में सीएम सुक्खू ने देखा विश्व कप...
तीन महीने का भूकंप डेटा
इन तीन महीनों के भूकंप के आंकड़ों पर नजर डालें तो जून महीने में तीन, जुलाई महीने में आठ और अगस्त महीने में चार भूकंप आए थे। सबसे ज्यादा भूकंप चंबा जिले और इसके आसपास के इलाकों में आए। हैरान करने वाली बात ये है कि देश में जुलाई महीने में सबसे ज्यादा भूकंप हिमाचल में दर्ज किए गए। जुलाई में देश में 57 भूकंप आए, जिनमें से सबसे ज्यादा आठ भूकंप हिमाचल में आए। हिमाचल से सटे पड़ोसी पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के आंकड़े ज्यादा भयावह हैं।
पिछले तीन महीनों में उत्तराखंड में 25 और जम्मू-कश्मीर में 16 भूकंप आए। अगस्त में जहां हिमाचल में चार बार भूकंप आए, वहीं जम्मू-कश्मीर में तीन बार और उत्तराखंड में 15 बार भूकंप आया। जुलाई में हिमाचल में आठ भूकंप आए, जबकि जम्मू-कश्मीर में तीन और उत्तराखंड में सात बार भूकंप आया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)