फीचर्ड दुनिया

दक्षिण-पूर्वी ताइवान में भूकंप से कांपी धरती, अब सुनामी का अलर्ट

earthquake
earthquake

ताइपेः ताइवान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में रविवार को आए 6.8 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम ब्यूरो ने बताया कि भूकंप के बाद ट्रेन के पटरी से उतरने और नुकसान की जानकारी सामने आ रही है। मौसम ब्यूरो के अनुसार भूकंप का केंद्र ताइतुंग काउंटी में था और उसी क्षेत्र में शनिवार शाम को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 बताया है, जिसका केंद्र 10 किमी (6.2 मील) की गहराई में था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक स्टोर की कम ऊंचाई वाली इमारत ढह गई और अंदर के लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें..बीजेपी के ‘बेबी पेंग्विन’ का जवाब देने मैदान में उतरे आदित्य...

ताइवान रेलवे प्रशासन ने कहा कि पूर्वी ताइवान के डोंगली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा गिरने के बाद तीन ट्रेन पटरी से उतर गईं और उसमें सवार लगभग 20 यात्रियों को निकाल लिया गया है। भूकंप के बाद अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने ताइवान में चेतावनी जारी की। चेतावनी में कहा गया है कि ताइवान के तटों के साथ भूकंप प्रभावित इलाके में खतरनाक सुनामी लहरें उठने की संभावना है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…