नई दिल्ली: केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने गुरुवार को औपचारिक तौर पर ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की और इन्हें राज्यों को सौंप दिया। ई-श्रम पोर्टल देश के 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने का एक माध्यम है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इसके माध्यम से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक स्वयं को रजिस्टर कर सकता है। इससे उसे केन्द्र और राज्यों की ओर से चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस पोर्टल पर रजिस्टर कराने वाले श्रमिक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। इसके तहत हादसे में मौत होने पर परिजनों को 2 लाख, स्थाई अपंगता होने पर 2 लाख और आंशिक अंपगता पर एक लाख रुपये मिलेंगे। मंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री का विशेष धन्यवाद भी दिया।
मंत्रालय में राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने इस दौरान आह्वान किया कि लोग आगे आकर असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के पंजीकरण में मदद करें। इससे उन्हें 12 अंकों वाला यूएएन नम्बर और ई-श्रम कार्ड मिलेगा। इसके लिए वह मुफ्त स्वयं या सीएस केन्द्रों के माध्यम से खुद को पंजीकृत करा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-मेडिकल में प्रवेश के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग, इस दिन होगी सुनवाई
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्रियों ने अजमेर, डिब्रूगढ़, चेन्नई और वाराणसी से कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से वर्चुअल तौर पर जुड़े श्रमिकों से बातचीत की। श्रमिकों ने इस दौरान अपने अनुभव व अपेक्षा साझा किए। पोर्टल लॉन्च के दौरान राज्यों के श्रम मंत्री व अधिकारियों समेत ईपीएफओ और ईएसआईसी क्षेत्रीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)