प्रदेश दिल्ली

धूल भरी आंधी ने बढ़ाई की चिंता, पर्यावरण मंत्री ने दिए ये निर्देश

dust-storm-increased-concern
  नई दिल्लीः पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी के अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान अधिकारियों से चर्चा के बाद पता चला कि पश्चिम से चल रही धूल भरी हवाओं ने दिल्ली के एक्यूआई स्तर और पीएम 10 को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। 16 और 17 मई को दिल्ली में पीएम 10 की सघनता में वृद्धि देखी गई। इसे देखते हुए सभी एजेंसियों को लगातार एंटी स्मॉग गन चलाने और सी एंड डी साइट्स पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार हमेशा सख्त कदम उठाती रही है। इस बैठक में चर्चा के दौरान देखा गया कि 16 और 17 मई को दिल्ली शहर और एनसीआर के कई इलाके धूल से ढके हुए थे और दृश्यता भी कम हो गई थी। दिल्ली का एक्यूआई लेवल अचानक बढ़ने की वजह पश्चिम से चल रही हवा है, साथ ही थार और पाकिस्तान की धूल भी आ रही है। इस कारण जहां एक से 15 मई तक दिल्ली में धूल प्रदूषण का योगदान महज 11 फीसदी था, वहीं 16 और 17 मई को यह बढ़कर 65.77 फीसदी हो गया। नतीजा यह रहा कि इन दो दिनों में दिल्ली में पीएम10 खतरनाक स्तर तक चला गया। यह भी पढ़ेंः-फर्जी डिग्री-मार्कशीट और भर्ती घोटालों पर SIT सख्त, दोगुनी रफ्तार से… अधिकारियों को एंटी स्मॉग गन लगातार चलाने और सी एंड डी साइट्स पर लगातार पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं। राय ने कहा कि समर एक्शन प्लान के तहत धूल प्रदूषण को रोकने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा दिल्ली भर में 84 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग (एमआरएस) मशीनें, 609 पानी के छिड़काव और 185 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात किए गए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)