Dussehra 2023: देशभर में 24 अक्टूबर को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी (दशहरा) बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में भी दशहरा मनाया गया। देश के हर हिस्से में अलग-अलग परंपराओं के साथ 10 सिर वाले रावण का दहन कर अच्छाई पर बुराई की जीत का संदेश दिया गया। दिल्ली के मशहूर रामलीला मैदान में भी रावण दहन का आयोजन किया गया, लेकिन इस बार अंदाज थोड़ा अलग था।
इस बार 50 साल से चली आ रही परंपरा बदल गई और इतने सालों में पहली बार किसी महिला ने रावण दहन किया। ये महिला कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) थीं। कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म 'तेजस' के प्रमोशन के दौरान बुराई के प्रतीक दशानन का दहन किया।
ये भी पढ़ें..लंकेश भक्त मंडल ने किया पुतला दहन का विरोध, रावण की आरती के साथ कही ये बात
कंगना के पहुंचने से पहले ही गिरा रावण
हालांकि, कंगना के रामलीला मैदान पहुंचने से पहले एक अलग ही नजारा देखने को मिला। एक्ट्रेस के रामलीला मैदान पहुंचने से पहले ही दहन के लिए तैयार किया गया रावण का पुतला नीचे गिर गया। वहीं आनन-फानन में रावण के पुतले को दोबारा खड़ा किया गया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने दशानन का दहन किया। एक्ट्रेस का रावण दहन करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हाथ में धनुष-बाण लेकर रावण पर निशाना साधती नजर आ रही हैं।
इस दौरान कंगना को जोर-जोर से जलते हुए देखा गया। वहीं मंच हजारों की भीड़ में एक्ट्रेस का जादू देखने को मिला। उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित किया। एक्ट्रेस ने मंच से कहा कि इस देश के सबसे बड़े नायक श्री राम हैं, उनसे पहले भी कोई नहीं था और भविष्य में भी कोई नहीं होगा। इसके साथ ही कंगना ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना
बता दें, हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म 'चंद्रमुखी' रिलीज हुई थी। इसके अलावा कंगना फिल्म 'इमरजेंसी' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही 'तेजस' में भी नजर आएंगी। इन दिनों वह इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इतना ही नहीं कंगना की इस फिल्म के कई पोस्ट और टीजर भी आ चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)