झांसी: यूपी में बदमाशों के साथ मुठभेड़ों का सिलसिला लगातार जारी है। झांसी के मऊरानीपुर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त मुठभेड़ के दौरान 17 दिन पूर्व एक मछली ठेकेदार की हत्या करने वाले 10 हजार के इनामी मुख्य आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपित के पैर में गोली लगी थी और वह घायल हो गया था। जबकि उसके साथी की तलाश में पुलिस जंगल में कांबिग कर रही है।
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि थाना मऊरानीपुर क्षेत्र में 17 दिन पूर्व 11 अगस्त को कुरैचा बांध पर मछली ठेकेदार सुखराम सिंह निवासी महादेवन थाना कर्वी जिला चित्रकूट की मछली पकड़ने के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में राहुल खंगार समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि राहुल तब से फरार चल रहा था। इसके चलते पुलिस ने राहुल पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
यह भी पढ़ें- बिहार: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, एक गंभीर घायलशनिवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त राठ रेंज के जंगल में रामघाट मंदिर से करीब 500 मीटर आगे अपने भाई के साथ बैठा है। इस सूचना पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम समेत प्रभारी निरीक्षक मऊरानीपुर संजय गुप्ता व एसओजी टीम ने संयुक्त रुप से घटना स्थल पर पहुंचकर राहुल को घेर लिया। खुद को घिरा देखकर राहुल ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जबाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की।
इस दौरान राहुल के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जबकि राहुल के अन्य साथी फरार हो गए। घायल राहुल को गिरफ्तार कर पुलिस टीम द्वारा उपचार हेतु मऊरानीपुर लाया गया। भागे हुए व्यक्ति की तलाश व गिरफ्तारी के लिए आसपास के थानों की फोर्स के साथ जंगल में कॉम्बिंग की जा रही है।