गिरिडीह: डुमरी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (Dumri By Election) को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत 11.40 फीसदी था, जबकि 11 बजे तक 27.56 फीसदी मतदान हो चुका था।
इस उपचुनाव (Dumri By Election) में दो लाख 98 हजार 629 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1.44 लाख है। बारिश के बावजूद भी मतदाता बूथों पर वोट देने आ रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। तीन निर्दलीय समेत कुल छह उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आठ सितंबर को होगा।
गिरिडीह जिला प्रशासन ने 10 मॉडल बूथ केंद्र बनाये हैं। डुमरी प्रखंड के इसरी बाजार के पारसनाथ रेलवे स्टेशन के समीप लैंपस कार्यालय के मतदान केंद्र 132 को सखी महिला मतदान केंद्र (Dumri By Election) बनाया गया है। यहां महिला मतदाताओं की भीड़ देखी गयी। यहां गुब्बारों से सजावट की गई थी। सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। मतदान के बाद महिलाएं और लड़कियां सेल्फी लेती भी नजर आईं।
ये भी पढ़ें..Dumri By Election 2023: नक्सल प्रभावित इलाकों के वोटरों में गजब का उत्साह, ...