मुंबईः बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एक बड़ी राहत देते हुए क्रूज ड्रग्स मामले में जमानत दे दी है। आर्यन के अलावा हाईकोर्ट ने अन्य आरोपी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत दे दी है, जिन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा एक क्रूज शिप पर चल रही रेव पार्टी के दौरान की गई छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें...खुशखबरी: दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी सैलरी और बोनस के साथ बढ़ा डीए
न्यायमूर्ति एनडब्ल्यू. सांब्रे ने तीनों को जमानत दी। अदालत शुक्रवार को इस मामले में विस्तृत आदेश पारित करेगी। एक बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि खान, मर्चेंट और धमेचा अदालत के आदेश प्राप्त होने तक जेलों से बाहर नहीं निकलेंगे। बता दें कि आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। आर्यन की इससे पहले सेशंस कोर्ट में 2 बार जमानत याचिका खारिज हुई थी। हालांकि अब वह बाहर निकल सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में होने वाली ड्रग पार्टी के दौरान एनसीबी के पड़े छापे में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से सलमान खान, पूजा भट्ट, सुजैन खान, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और ऋतिक रोशन समेत बॉलीवुड के कई सितारे शाहरुख और उनके बेटे के समर्थन में खुलकर सामने आ चुके हैं। फिलहाल आर्यन खान पीछले 21 दिनों से जेल में हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)