
गोवा: सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से ड्रग माफियों में हड़कंप मचा हुआ है। ड्रग मामले में अब तक कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हाल ही में गोवा में ड्रग्स का एक कारोबारी गिरफ्तार किया गया जिसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने इस ड्रग पेडलर की गिरफ्तारी की थी। एक अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी। क्रिस कोस्टा नाम के इस ड्रग पेडलर की भूमिका की जांच बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में की जाएगी।
यह भी पढ़ें- सपा, कांग्रेस ने उठाया बेरोजगारी के चलते लोगों के आत्महत्या करने का मुद्दाएनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर के.पी.एस. मल्होत्रा ने कहा कि कोस्टा को रविवार को गिरफ्तार किया गया था और उसे मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा। सुशांत सिंह की मौत के बाद ड्रग एंगल की जांच में यह ताजा गिरफ्तारी है। बाकी गिरफ्तार आरोपियों को एनसीबी या न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक चक्रवर्ती के अलावा अब तक 16 लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है।