प्रदेश फीचर्ड जम्मू कश्मीर

सेना के ब्रिगेड मुख्यालय रत्नूचक्क व कालूचक्क में फिर देखे गए ड्रोन

DRONE

जम्मू: सेना के ब्रिगेड मुख्यालय रत्नूचक्क व कालूचक्क में बुधवार सुबह लगातार चौथे दिन एकबार फिर ड्रोन देखे जाने का समाचार है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार इन क्षेत्रों में बुधवार सुबह 4.40 और 4.52 बजे करीब 600 मीटर की ऊंचाई पर दो बार ड्रोन मंडराते देखे गए हैं। वहीं जम्मू के बाहरी इलाकों में गत सोमवार से हाई अलर्ट है लेकिन लगातार ड्रोन देखे जाने की घटनाओं के उपरांत आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान बुधवार को भी जारी है।

बता दें कि रत्नूचक्क इलाके में सोमवार देर रात को भी ड्रोन देखा गया था। वहीं इससे पहले रविवार देर रात सेना की ब्रिगेड हेडक्वार्टर के नजदीक दो ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया था। दोनों ड्रोन करीब 75 मीटर के ऊंचाई पर उड़ रहे थे। जवानों द्वारा गोलीबारी करने पर दोनों ड्रोन गायब हो गए थे।

यह भी पढ़ेंः-यूपी के नए डीजीपी पद पर मुकुल गोयल के नाम की लग सकती है मुहर

इसी बीच मंगलवार को रत्नूचक्क सैन्य छावनी के साथ लगती खड्ड से सुरक्षाबलों ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। व्यक्ति की पहचान उत्तम सिंह निवासी छत्तरपुर मध्य प्रदेश के रूप में की गई थी। व्यक्ति सैन्य छावनी की दीवार के पास घूम रहा था। सेना के अधिकारियों ने प्राथमिक पूछताछ के बाद उसे गंग्याल पुलिस के हवाले कर दिया था।