उत्तराखंड आस्था

इस दिन खुलेंगे ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, निकाला गया शुभ मुहूर्त

kedar nath
रुद्रप्रयागः विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट इस वर्ष (शुक्रवार) 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे। शुक्रवार को शिवरात्रि के पर्व पर बदरीनाथ-केदारनाथ-मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, रावल आचार्य, वेदपाठियों की मौजूदगी में ओंकारेश्वर में पूजा-अर्चना, अनुष्ठान, पंचांग गणना के बाद केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय की गई। इस दौरान ओंकारेश्वर मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया और दानदाताओं ने भक्तों को भंडारा और प्रसाद वितरित किया।

यात्रा से पहले तैयारियों का जायजा लेगी समिति

इस मौके पर बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्रद्धालुओं को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछली यात्रा अवधि में रिकॉर्ड संख्या में यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे थे। इस साल भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार और मंदिर समिति यात्री सुविधाओं के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। जल्द ही मंदिर समिति की टीम केदारनाथ पहुंचकर यात्रा से पहले तैयारियों का जायजा लेगी। कार्यक्रम के मुताबिक 5 मई को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भैरवनाथ की पूजा की जाएगी। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति 6 मई को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से विभिन्न पड़ावों से होते हुए केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। पहला पड़ाव 6 मई को गुप्तकाशी, दूसरा पड़ाव 7 मई को फाटा, तीसरा पड़ाव 8 मई को गौरीकुंड और 9 मई की शाम को पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे। यह भी पढ़ेंः-Mahashivratri: बाबा विश्वनाथ के स्वर्णिम दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, पुष्पवर्षा केदारनाथ द्वितीय केदार मद्महेश्वर मंदिर की जिम्मेदारी पुजारियों को दी गई। शिवशंकर केदारनाथ धाम में लिंग पूजा की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, मद्महेश्वर के लिए लिंग पूजा की जिम्मेदारी टी गंगाधर निभाएंगे। बागेश लिंग को अतिरिक्त पुजारी नियुक्त किया गया है। ऊखीमठ में चपटे ओंकारेश्वर मंदिर में शिव लिंग की पूजा करेंगे। कपाट खुलने की तिथि तय करते समय बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, सीमांत विकास परिषद के उपाध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट पंचगाई हकहकूकधारी के साथ केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, अधिशाषी अधिकारी आरसी तिवारी, डॉ. हर्षवर्द्धन बेंजवाल, धर्माचार्य औकार शुक्ल, वेदपाठी मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी स्वयंबर सेमवाल, पुजारी शिव शंकर लिंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवाण, प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, प्रमोद बगवाड़ी, विपिन तिवारी, देवी प्रसाद तिवारी, कुलदीप धर्मवाण, विदेशी शैव आदि उपस्थित थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)