राजनीति

कुमारी सैलजा ने दी भाजपा को चेतावनी, कहा- राहुल को अकेला समझने की गलती न करे...

Don't make the mistake of considering Rahul alone
  Don't make the mistake of considering Rahul alone हिसारः हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं छतीसगढ प्रभारी कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार को चेतावनी दी है कि वह राहुल गांधी को अकेला समझने की भूल न करें। राहुल गांधी पूरे देश की आवाज हैं और कांग्रेस ही नहीं, बल्कि पूरा देश उनके साथ खड़ा हैं। वे शुक्रवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान गांव कुलेरी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व सीपीएस एवं कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन गुर्जर ने की, वहीं मंच संचालन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने पर कुमारी सैलजा का ग्रामीण महिलाओं व अन्य गणमान्यों ने स्वागत किया और उन्हें आश्वसत किया। कुमारी सैलजा ने भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी सदैव सत्य के साथ खड़े रहे हैं और उन्होंने सत्य की लड़ाई लड़ी है। राहुल गांधी की सच्चाई के लिए यह लड़ाई न रुकी है और न रुकेगी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार के कुशासन में देश बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा देश के संविधान पर सुनियोजित तरीके से हमले किए जा रहे हैं, देश के लोकतंत्र को कुचलने की साजिशें रची जा रही हैं, संस्थाओं को सुनियोजित तरीके से कमजोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बीते नौ वर्षों में भाजपा सरकार के दमनकारी शासनकाल में राहुल गांधी ने जनता की आवाज को जिस प्रखरता से उठाया है, वो अविस्मरणीय है। राहुल गांधी ने सदैव निर्भीकता से शोषित, वंचित वर्ग के हकों की लड़ाई लड़ी है और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से आवाज बुलंद की है। इस मौके पर पूर्व सांसद चरण सिंह रोड़ी, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, डॉ. अजय चौधरी, रामनिवास राड़ा, भूपेंद्र गंगवा, बालादेवी खेदड़, हरपाल बूरा, नवनीत गोदारा, मंगतराम लालवास, रणदीप सिंह लोहचब, ओपी बराला, भूप सिंह धुंधवाल एडवोकेट, कृष्ण सातरोड, आनंद जाखड़, बलराज कुंडू, करण सिंह नैन, कौशल्या देवी, राजपाल, कु सुम सेलवाल, वीरेंद्र सेलवाल, राजेश अंबरसर, राजपाल, दारासिंह, होशियार सिंह, ईश्वर गांधी, सतीश शर्मा, जगबीर मलिक, कर्मकेश कुंडू, हरिकिशन, संतोष चमारखेडा सहित भारी संख्या में गणमान्य मौजूद थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)