दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से बड़ा झटका, इन आरोप में मिली सजा...

donald-trump
donald-trump   मियामीः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंगलवार को मियामी की एक अदालत में आपराधिक आरोपों पर सुनवाई के दौरान हिरासत में ले लिया गया। ट्रंप पर अवैध रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा दस्तावेज रखने और उनकी मांग करने वाले अधिकारियों से झूठ बोलने का आरोप है।

पोर्न स्टार को पैसे देने का है आरोप

ट्रंप मियामी में अमेरिकी मजिस्ट्रेट जज जोनाथन गुडमैन की अदालत में पेश हुए। इस दौरान कैमरों पर रोक के साथ ही कोर्ट रूम का लाइव प्रसारण बंद कर दिया गया। इस मामले में उनके पूर्व सहयोगी व आरोपी वॉल्ट नौटा भी कोर्ट में पेश हुए। दूसरी बार कोर्ट जा चुके हैं ट्रंप इससे पहले अप्रैल में उन्हें न्यूयॉर्क की कोर्ट में एक पोर्न स्टार को पैसे देने के आरोप में कोर्ट जाना पड़ा था, हालांकि उस मामले में उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया था। मियामी में मंगलवार की उपस्थिति संघीय आरोपों पर थी। ट्रंप के समर्थक 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' टोपी पहने और अमेरिकी झंडे लिए प्रांगण के बाहर "मियामी फॉर ट्रम्प" और "लैटिनो फॉर ट्रम्प" के नारे लगा रहे थे। मियामी के मेयर फ्रांसिस सुआरेज ने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। यह भी पढ़ेंः-Russia Ukraine War: पुतिन ने कहा- हथियार देना बंद करें पश्चिमी देश, तभी रुकेगा युद्ध भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने काफी तैयारी की थी। छह जनवरी 2021 को यूएस कैपिटल पर हुए हमले को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)