प्रदेश उत्तर प्रदेश

जातिगत राजनीति करना ही कुछ पार्टियों का चाल-चरित्र: मेनका गांधी

01dl_m_321_01082021_1

सुलतानपुरः सांसद मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय दलों द्वारा जाति विशेष की राजनीति को केंद्र बनाए जाने पर कहा कि इन पार्टियों का यही चाल चरित्र है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व जिले की सांसद मेनका गांधी का रविवार संसदीय क्षेत्र की सीमा अलीगंज असरोगा टोल नाके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

सांसद ने ओलम्पिक खेलों में भारोत्तलन में सिल्वर मेडल हासिल करने वाली मीराबाई चानू को शुभकामना देते हुए कहा कि मीराबाई ने विश्व पटल पर भारत का नाम शिखर पर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने ओलम्पिक खेलों में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों को बधाई दी।

पिछले दिनों दिल्ली में उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ मुख्यमंत्री व नवनिर्वाचित मंत्रियों के साथ हुई बैठक के सम्बंध में मेनका गांधी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सभी सांसदों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जश्ने आजादी के 75वें वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मेनका गांधी ने कहा कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के 500 गांव का दौरा किया है। इसके बावजूद वह एक बार फिर से 75 गांव का दौरा करेंगी। सांसद मेनका गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र के 14 विकास खंडों में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगी।

यह भी पढ़ेंः-तीन तलाक पर रोक की दूसरी वर्षगांठ पर मनाया गया ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’