प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

ब्रजेश पाठक की चेतावनी, चार आने की भी गोली बाजार से न लिखें चिकित्सक, वरना...

doctors should not prescribe even four anna pills
 doctors should not prescribe even four anna pills   झांसी: ललितपुर के बाद झांसी पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया। कहा कि चार आने की भी गोली बाजार से चिकित्सक न लिखें वरना उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि झांसी को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ जनपद बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं। वह झांसी में पहुंचकर अधिवक्ता संघ के चेम्बर का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से मुखातिब हो रहे थे। इससे पूर्व उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। उन्होंने कहा कि वह धरातल पर उतरकर जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केन्द्र की सभी योजनाओं का लाभ बुंदेलखंड की हृदय स्थली कहे जाने वाली झांसी को प्रदान कराने के लिए संकल्पित हैं। झांसी को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने का हम सभी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज विकास भवन में सभी विभागों के विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि चिकित्सक बाजार से चार आने की दवा भी लिखेंगे तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से अस्पतालों में पर्याप्त दवाइया उपलब्ध हैं। उन्हें नि:शुल्क रूप से लोगों को उपलब्ध कराने का कार्य किया जाए। उनका पूरा उपयोग किया जाए। उन्होंने बताया कि चिकित्सक एक भी गोली बाजार से न लिखें इसका ध्यान दिया जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की समस्याओं को लेकर कहा कि यह सुधारात्मक प्रक्रिया है। जबसे हमें यह कार्य मिला है, सुधार जारी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)