Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी न करें चंद्र दर्शन
Published at 18 Sep, 2023 Updated at 18 Sep, 2023
Ganesh Chaturthi 2023: नई दिल्लीः हिंदू धर्म में भगवान श्रीगणेश को प्रथम पूज्य माना गया है। किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणपति का आह्वान किया जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र भगवान गणेश का जन्म हुआ था। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस खास दिन भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इस साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार 19 सितंबर 2023 (मंगलवार) को मनाया जाएगा।
गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर को दोपहर 12ः39 बजे से शुरू होगी और 19 सितंबर को दोपहर 01ः43 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार 19 सितंबर 2023, मंगलवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस खास दिन गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त सुबह 11ः01 बजे से दोपहर 01ः28 बजे तक रहेगा।
गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा दर्शन का वर्जित समय
शास्त्रों में कहा गया है कि गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन व्यक्ति को भूलकर भी चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से साधक को भगवान गणेश के क्रोध का सामना करना पड़ता है। पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन का वर्जित समय सुबह 09 बजकर 45 मिनट से रात 08 बजकर 44 मिनट तक रहेगा।
ये भी पढ़ें..Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज के दिन बन रहे शुभ संयोग, जानें पूजा का मुहूर्त
आखिर क्यों गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन वर्जित है?
किंवदंतियों के अनुसार, एक बार चंद्र देव ने भगवान गणेश के विशाल चेहरे और आकार का मजाक उड़ाया था, जिससे गणपति महाराज क्रोधित हो गए थे। उसी समय भगवान गणेश ने चंद्रदेव को श्राप दिया कि जिस रूप पर तुम्हें इतना घमंड है, वह काला हो जाए। यह श्राप पाकर चंद्रदेव भयभीत हो गए और उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ। क्षमा मांगने पर भगवान गणेश ने वरदान दिया कि तुम महीने में एक दिन पूर्ण स्वस्थ रहोगे और शर्त रखी कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को तुम्हारा दर्शन शुभ नहीं होगा। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उस पर झूठा होने का आरोप लगाया जाएगा। इसलिए गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन वर्जित है।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)