झांसीः आने वाले दिनों में दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई-दूज, देवोत्थान एकादशी, अयोध्या दीपोत्सव, वाराणसी देव दीपावली और छठ महापर्व जैसे विशेष त्योहार हैं। लगभग ढाई साल के बाद कोरोना वायरस से सामान्य हुई स्थितियों के बाद इस बार त्योहारों में लोगों में अधिक उल्लास होना स्वाभाविक है। कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत इस संवेदनशील समय में पूरी सतर्कता और सावधानी बरती जाए। त्योहारों पर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने यहां अपने सरकारी आवास पर आगामी दीपावली एवं छठ पूजा पर्व के सुचारु आयोजन समेत कई महत्वपूर्ण विषयों के सम्बन्ध में जूम एप के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह बातें कहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली के लिए पटाखों की दुकानों व गोदामों को आबादी से दूर रखा जाए। उन्होंने पटाखों की बिक्री के लिए पहले आओ पहले पाओ के अनुसार ही लाइसेंस दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पटाखों का क्रय-विक्रय हो, वहां फायर टेंडर के पर्याप्त इन्तजाम किए जाएं, मुख्य शमन अधिकारी को अलर्ट पर रहने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी होने पर तत्काल कार्रवाई शुरू करने ताकि दुर्घटना पर जल्द काबू पाया जा सके। पटाखे बिक्री के दौरान पुलिस बल की सक्रियता भी बनी रहे। पटाखों की दुकान खुले स्थान पर हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि छोटी सी घटना लापरवाही के कारण बड़े विवाद का रूप ले सकती है। त्वरित कार्यवाही और संवाद-सम्पर्क अप्रिय घटनाओं को संभालने में सहायक होती है। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलम्ब किए, वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे। संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें। उन्होंने कहा कि थाना, सर्किल, जिला स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में समाज के प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बनाएं। लोगों के लिए सकारात्मक संदेश जारी कराएं। मीडिया का सहयोग लें, ताकि शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे। त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कहा कि नगर की जरूरत के अनुसार ट्रैफिक प्लान तैयार कर लें और यह सुनिश्चित किया जाए कि बाजार आने वाले लोगों को अत्यधिक ट्रैफिक की वजह से असुविधा न हो। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।
ये भी पढ़ें..बीजेपी नेता बिश्नोई बोले- जमानत बचाने के लिए जूझ रहे कांग्रेस...
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व और त्योहारों के बीच ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र, पर्व, त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति सुचारु रखी जाए। कहीं से भी अनावश्यक कटौती की शिकायत न आए। उन्होंने कहा कि खाद्य वस्तुओं में मिलावट आमजन के जीवन से खिलवाड़ है। ऐसी प्रवृत्ति को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। पर्व, त्योहारों के दृष्टिगत अभिहित अधिकारी खाद्य पदार्थों की जांच की कार्रवाई तेज की जाए। मिलावटी खाद्य पदार्थों के बिक्री की हर शिकायत पर तत्काल कार्यवाही हो। उन्होंने निर्देश दिए कि हर सीएचसी व पीएचसी पर चिकित्सकों और दवाओं की उपलब्धता की जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि दीपावली पर्व से दो-तीन दिन पूर्व एवं बाद तक चिकित्सा केंद्र के चिकित्सकों को अवकाश प्रदान न किया जाए।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…