प्रदेश उत्तर प्रदेश

Jhansi: गाड़ी से उतरकर डीएम ने सुनीं वृद्ध की समस्याएं, तुरंत दिलाई ट्राइसाइकिल

WhatsApp-Image-2022-09-28-at-3.09.19-PM_compressed

झांसीः कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एक महत्वपूर्ण बैठक में जाने के लिए गाड़ी में बैठे ही थे, तभी उनकी नजर कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर खड़े एक बुजुर्ग एवं दिव्यांग व्यक्ति पर पड़ी, उन्होंने गाड़ी से उतर कर स्वयं वृद्ध से उनकी समस्याओं को सुना। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उनका नाम सुखराम है और फुटेरा बरूआसागर में रहते हैं।

ये भी पढ़ें..सपा का दो दिवसीय अधिवेशन शुरू, अखिलेश बोले-आने वाले चुनौतियों का...

80 वर्षीय सुखराम ने जिलाधिकारी को बताया कि बैसाखी के माध्यम से आने-जाने में बहुत समस्या होती है, यदि ट्राई साइकिल मिल जाए तो आने जाने में समस्या नहीं होगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने आजीविका के लिए वृद्धावस्था पेंशन की भी जिलाधिकारी से मांग की। वृद्ध की बातों को डीएम ने सुना और तत्काल समाज कल्याण अधिकारी को ट्राई साईकिल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।

इतना ही नहीं, उन्होंने मीटिंग में जाने से पूर्व ट्राई साइकिल का कलेक्ट्रेट आने का इंतजार किया और वृद्ध सुखराम को माला पहनाते हुए ट्राईसाइकिल भेंट की और उनके लिए वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन भरवाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी से ट्राई साइकिसल पाकर सुखरा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)