जालौनः जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय, पंचायत भवन, जल भराव की शिकायत पर ग्राम पिरौना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म व किताबें जल्द वितरित की जायें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिसर में पानी की व्यवस्था न होने पर डीएम ने संबंधित विद्यालय की प्रधानाचार्य को फटकार लगाई। साथ ही निर्देशित किया कि दो दिन के अंदर पानी की टंकी को सही कर लिया जाए।
परिसर में गंदगी मिलने पर भी डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि कई दिनों से विद्युत आपूर्ति की कटौती अधिक की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत स्पष्टीकरण मांगा है। उसके पश्चात जिलाधिकारी ने पंचायत भवन का निरीक्षण किया उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत भवन में पंचायत सहायक के साथ-साथ प्रधान भी बैठेंगे जिससे ग्रामवासियों की आने वाली समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया जा सके।
ये भी पढ़ें..Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक उपलब्धि पर देश में जश्न,...
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत भवन में समस्त अभिलेख रखे जाएं। गांव में जल भराव की शिकायत को भी डीएम ने स्वयं परखा। उन्होंने गली में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। मौके पर लेखपाल के उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने नो पे नो वर्क के आधार पर वेतन काटने के निर्देश दिए साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा गया। उन्होंने उप जिला अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से टीम बुलाकर साफ-सफाई कराई जाए। जिससे जलभराव की स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो से।
जालौन से मयंक राजपूत की रिपोर्ट
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…