प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

UP IAS Transfer: यूपी में फिर आईएएस अफसरों का तबादला, छह जनपदों के बदले डीएम

IAS-transfer
IAS-transfer UP IAS Transfer: लखनऊः उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गये हैं। शनिवार रात जारी तबादला सूची के मुताबिक करीब आधा दर्जन आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। प्रयागराज, आगरा और मथुरा समेत 6 जिलों में नए जिलाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इस तरह दो दिनों में 15 जिलों के जिलाधिकारी बदल दिये गये हैं। नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को प्रयागराज का डीएम नियुक्त किया गया है। आईएएस अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को आगरा का जिलाधिकारी बनाया गया है। भानु चंद्र वर्तमान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यूपी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, लखनऊ के पद पर तैनात थे। मुरादाबाद के डीएम रहे शैलेन्द्र कुमार सिंह को मथुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा आईएएस अधिकारी राहुल पांडे को हमीरपुर जिले का डीएम नियुक्त किया गया है। राहुल पांडे विशेष सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग तथा अपर आयुक्त गन्ना के पद पर कार्यरत थे। ये भी पढ़ें..योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बोर्डिंग स्कूल में नि:शुल्क पढ़ेंगे... मृदुल चौधरी को महोबा का जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस अधिकारी मृदुल चौधरी परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक कमान क्षेत्र विकास अधिकारी यूपी लखनऊ के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही अमनदीप डुली का तबादला विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर किया गया है। अमनदीप डुली अब तक अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर के पद पर तैनात थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)