
जौनपुरः जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानों के स्तर पर लंबित जांच के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए जांचों को शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
डीएम ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा अभी तक एक भी जांच नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक बैठक में अनुपस्थित थे और उनके द्वारा एक भी जांच नहीं की गई, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज जितने भी अधिकारी अनुपस्थित हैं, उनका आज का वेतन काटा जाएगा। बैठक में डीएम को जानकारी मिली कि जिला आबकारी अधिकारी के स्तर पर 2014 से जांच लंबित हैं, जिस पर उन्होंने दो दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के सख्त निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें..DM रविंद्र कुमार का अल्टीमेटम, कहा-आधार सिडिंग में लापरवाही हुई तो...
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, एआर कॉपरेटिव एवं जिला विकास अधिकारी के द्वारा प्रधानों की जांच के संबंध में अच्छा कार्य किया गया है। उन्होंने अन्य अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जांच निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए किसी भी प्रकार की शिकायत न आने पाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)