
झांसीः जिलाधिकारी ने परिवार सहित अरबन हाट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा सजाई गई ’’ओडीओपी एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी’’ का अवलोकन किया। उन्होंने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर हस्तशिल्पियों से खरीददारी कर उनका मनोबल बढ़ाया। प्रदर्शनी में विशेष रूप से जनपद के ओडीओपी उत्पाद सॉफ्ट-ट्वाॅयज और कपड़ों की दुकानें ज्यादा हैं। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि जरूरतमंद आर्टिस्ट्स को बैंक से ऋण दिलाया जाए। साथ ही उन्होंने शिल्पियों के उत्कृष्ट शिल्प उत्पादों की बिक्री एक ही जगह पर वर्षभर किये जाने का सुझाव भी दिया। जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर भी उत्कृष्ट शिल्प उत्पादों के प्रदर्शन व बिक्री के लिए आवश्यक पत्राचार करने केे निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें-अशोक गहलोत का चौंकाने वाला बयान, बोले- नई पीढ़ी को मौका...
शहर की दीवारों पर वाॅल पेंटिंग -
डीएम ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर की दीवारों और खम्बों आदि पर वाॅल पेंटिंग प्रदर्शनी में आए चित्रकारों से करवाने के लिए उपायुक्त उद्योग से प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने उपायुक्त उद्योग से कलेक्ट्रेट में फ्रंट दीवारों पर भी चित्रकला बनवाने के लिए कहा।
प्रदर्शनी में लगे इनके भी स्टाॅल -
प्रदर्शनी में मूर्तिकला, पेंटिंग्स आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यहां अशोक पटेल का वुडन वर्क, सुनीला कर्ण की मधुबनी चित्रकला, महेश प्रजापति के मिट्टी के बर्तन, मधु श्रीवास्तव की चितेरी कला, सोनाली पांडे की वुड पेंटिंग कला, प्रमोद शिल्पकार की पत्थर की मूर्तिकला, वसुधा प्रेमानी का केन बैम्बू फर्नीचर, अब्दुल्ला की भदोही कालीन, नीरज, शक्ति, सपना आदि के आर्ट ग्रुप द्वारा बनायी गई वाॅल पंेटिंग, स्क्रेच कला आदि के स्टॉल भी लगाये गये हैं, जिनकी खूब सराहना की जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…