Mumbai: अभिनेत्री-फिल्म व निर्माता दिव्या खोसला (Divya Khosla) मध्यप्रदेश के इंदौर में अपनी फिल्म 'सावी' की पहली सार्वजनिक स्क्रीनिंग के दौरान भावुक हो गईं, जिसमें अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे भी थे। स्क्रीनिंग शुरू होने से पहले दिव्या ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि, न तो उनके पिता और न ही उनके परिवार ने अभी तक फिल्म देखी है।
स्क्रीनिंग के दौरान भावुक हुईं दिव्या
स्क्रीनिंग के दौरान भावुक हुईं दिव्या
अभिनेत्री ने कहा, “हमने अभी तक किसी को फिल्म नहीं दिखाई है। यहां तक कि मेरे अपने परिवार, मेरे पिताजी ने भी फिल्म नहीं देखी है। आप इसे देखने वाले पहले व्यक्ति हैं, हमने इसे सिर्फ अपने दफ्तर में देखा है। मैं बहुत भावुक हो रही हूं, मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे मैं अपने परिवार के साथ बैठकर फिल्म देख रही हूं।“
ये भी पढ़ें: हुमा ने छोटी फिल्मों को लेकर ब्रांड और कंपनियों से किया आग्रह