प्रदेश उत्तर प्रदेश

समय से पूरी करें परियोजनाएं, गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करें नोडल अधिकारी: डीएम

WhatsApp-Image-2022-08-23-at-12.40.56-PM-min

जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में देर सायं जनपद में 10 करोड़ से ऊपर के परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने 10 करोड़ से ऊपर के लागत की लम्बित परियोजना की समीक्षा की गई। सभी अपूर्ण 17 परियोजनाओं हेतु नामित नोडल अधिकारियो को निर्देश दिया कि परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता व वित्तीय प्रगति के सापेक्ष भौतिक प्रगति नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। परियोजना समय से पूर्ण होने में यदि किसी भी प्रकार की समस्या आये तो तत्काल अवगत करायें।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी से मिले भाजपा महामंत्री धर्मपाल सिंह, पदाधिकारियों के साथ...

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा जिलाधिकारी स्तर पर की जाएगी। सभी परियोजनाओं की कार्रवाई संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि परियोजनाओं के निर्माण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। आवश्यकता अनुसार मजदूरों की संख्या बढ़ा दी जाए, जिससे कार्य समय से पूर्ण कराए जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी बी.बी.सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी. यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…