छत्तीसगढ़

धमतरीः जिला अस्पताल के पास कचरे के ढेर में लगी आग, हादसा टला

Dhamtari-min

रायपुरः धमतरी जिला अस्पताल (district hospital) के आक्सीजन प्लांट के पास कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई। आग के प्लांट तक पहुंचने का खतरा था। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा दी।

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी ने भारत-नेपाल के संबंध को बताया हिमालय जैसा ऊंचा...

सोमवार को दोपहर में जिला अस्पताल (district hospital) परिसर में आक्सीजन प्लांट के बाजू कचरे के ढेर में आग लग गई। लोगों ने आग लगने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी। सूचना मिलते ही अस्पताल में फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने की कोशिश की गई। फायर ब्रिगेड को भी फोन किया गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। शानू पवार, भरत ठाकुर और चालक जितेश साहू ने आग बुझाई।

बताया गया कि जहां पर आग लगी थी, वहां पास में ही 1000 एलपीएम का आक्सीजन प्लांट है। यदि प्लांट तक आग पहुंच जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। आग लगने से आक्सीजन प्लांट का केबल वायर खराब हो गया है। अस्पताल के डा राकेश थापा ने बताया कि दो बज बजे धुआं निकलता देख मौके पर पहुंचा तो कचरे में आग लगी थी। फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने की कोशिश की गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)