मनोरंजन

क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में Mouni Roy के रेस्टोरेंट लॉन्च में पहुंचीं Disha Patani, वायरल हुआ बोल्ड लुक

disha patani
Disha Patani, Mumbai: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अक्सर किसी ना किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं। अब इसी बीच वो एक खास वजह से चर्चा में आई हैं। बता दें कि दिशा पाटनी (Disha Patani)अपनी बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय के रेस्टोरेंट लॉन्च में पहुंची। अभिनेत्री जैसे ही पहुंचीं तो उनके किलर लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया। दिशा पाटनी यहां पर एनिमल प्रिंट का रिवीलिंग क्रॉप टॉप और उसके साथ डेनिम के शॉर्ट पहने नजर आईं थी। इस दौरान वो काफी बोल्ड और हॉट नजर आ रही थी। दिशा पाटनी के एंट्री करते हुए सोशल मीडिया पर उनके किलर लुक की चर्चा होने लगी। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं जिसे देखने के बाद लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। Disha Patani ने स्ट्रैपलेस ट्यूब के साथ पहनी शिमरी साड़ी, बोल्ड लुक पर हुईं ट्रोल

बोल्ड लुक नजर आई Disha Patani

अगर हम बात करें अभिनेत्री के टॉप की तो वो फ्रंट साइट से काफी ओपन और लेंथ में छोटा था। इतना ही नहीं इस क्रॉप टॉप का गला इतना ज्यादा डीप था कि, उनका लुक मिनटों में वायरल हो गया है। टॉप के साथ दिशा ने डेनिम को शॉर्ट्स पहना हुआ था। दिशा पाटनी ने जैसे ही इस आउटफिट को पहनकर कैमरे के सामने आई, तो इंटरनेट का पारा बढ़ गया, हर कोई उनको एक टक देखता ही रह गया। MS Dhoni की रिलीज के 7 साल पूरे, सुशांत को याद कर भावुक हुईं दिशा पाटनी

Disha Patani की तस्वीर वायरल

दिशा पाटनी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए ओपन हेयर के साथ ब्लैक कलर के बूट्स और फेस पर सटल मेकअप में नजर आईं। उन्होंने बालों को थोड़ा कर्ली किया है, जो उनके लुक पर और भी ज्यादा जच रहा है। बता दें कि दिशा पाटनी बॉलीवुड की सबसे हॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती है। वो कई बार अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं। अगर हम बात करें दिशा के काम की तो वो आने वाले दिनों में योद्धा जैसी​ फिल्मों में नजर आने वाली हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)