उत्तर प्रदेश राजनीति

डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ के लोगों से की खास अपील, राजनाथ सिंह को लेकर कही ये बात

dinesh-sharma-special-appeal

 लखनऊः महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी और उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने लखनऊ की जनता से राजनाथ सिंह को पांच लाख से ज्यादा वोटों से जिताने की अपील भी की।

राजनाथ के पक्ष में वोट करने की अपील

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पांच लाख से अधिक वोटों से जिताने का संकल्प तभी पूरा होगा, जब सभी लोग इसे अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझकर वोट देने निकलेंगे। प्रभारी के तौर पर मैं महाराष्ट्र राज्य में बीजेपी की जीत की जिम्मेदारी निभा रहा हूं। साथ ही समय-समय पर आपके बीच उपस्थित होकर राजनाथ सिंह के पक्ष में अनुरोध करता रहा हूं।

राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ के मतदाताओं से कहा कि मेरे परिवार, लखनऊ के मतदाता, भाइयों और बहनों, हम 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं। हमारे आदर्श, यशस्वी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी से पुनः लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं। आप सभी के समर्पण एवं सक्रियता को देखकर यह ज्ञात होता है कि राजनाथ सिंह की जीत निश्चित है।

यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha Elections: आज भी कायम है रामलाल का रिकॉर्ड, मोहनलालगंज में तीन ने लगाया अर्धशतक

अजातशत्रु बनाता है राजनाथ सिंह का स्नेह और दयालु स्वभाव

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि देशभर के हजारों कार्यकर्ता राजनाथ जी को अपना मार्गदर्शक और अभिभावक मानते हैं। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी भी उन्हें अपने धन्य पुत्र की तरह प्यार करते रहे हैं। सभी वर्ग के मतदाताओं के बीच राजनाथ की स्वीकार्यता है। उनका प्रेमपूर्ण और दयालु स्वभाव वास्तव में उन्हें अजातशत्रु बनाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)