उत्तर प्रदेश फीचर्ड

Lok Sabha Elections: डॉ. दिनेश शर्मा को मिली महाराष्ट्र की जिम्मेदारी

dinesh-sharma
Lok Sabha Elections, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को बीजेपी ने महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। डॉ. शर्मा अपने चुनाव प्रबंधन, संगठनात्मक क्षमता, पार्टी के प्रति समर्पण और दूरदर्शिता के लिए जाने जाते हैं।

400 पार का लक्ष्य

महाराष्ट्र से 48 सांसद चुने जाने हैं और बीजेपी का लक्ष्य भी 400 पार का है। डॉ. शर्मा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की विस्तारक योजना के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं और मोदी जी के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। डॉ. दिनेश शर्मा गुजरात प्रदेश के प्रभारी रह चुके हैं, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ वह सदस्यता महाअभियान के संयोजक भी थे। जिसमें सदस्यता का विश्व रिकॉर्ड बना और बीजेपी सदस्यता के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई। डॉ. दिनेश शर्मा दो बार मेयर रहे और लखनऊ का चुनाव रिकार्ड मतों से जीते। बाद में उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री और सदन के नेता के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया। यह भी पढ़ेंः-सीएम साय बोले- छत्तीसगढ़ को बनाएंगे देश का नंबर वन राज्य गौरतलब है कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा को उत्तर प्रदेश का लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाया है। चुनाव प्रबंधन में उनकी मदद के लिए पार्टी ने तीन सह प्रभारी नियुक्त किये हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)