कानपुर में डिंपल यादव ने साधा निशाना, बोलीं-भाजपा का विकास से लेना-देना नहीं
Published at 09 May, 2023 Updated at 09 May, 2023
कानपुरः नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के प्रचार के अंतिम दिन से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी कानपुर में डेरा डाला। चुनाव प्रचार कर पार्टी के महापौर उम्मीदवार के साथ पार्षदों उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा का विकास से कोई भी लेना-देना नहीं है। वह सिर्फ लोगों को बहका रही है। लेकिन अब राज्य की जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव मछली शहर विधायक रागिनी सोनकर के साथ कानपुर पहुंचीं। वह पार्टी के महापौर उम्मीदवार वंदना वाजपेयी के साथ किदवई नगर स्थित हनुमान मंदिर भी गयीं। मंदिर में दर्शन पूजन करने के साथ ही आरती की। पूजा-अर्चना के बाद सासंद डिंपल यादवने सपा की महापौर प्रत्याशी वंदना के समर्थन में रोड शो की शुरूआत की। इस अवसर पर सांसद डिंपल यादव ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत होगी, जनता हमारे साथ हैं। सही मायने में यूपी का विकास सपा ही कर सकती है। अब जनता कभी भी भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है। जनता भाजपा से परेशान होकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यकाल को याद कर रही हैं।
यह भी पढे़ंः-केरला स्टोरी पर बोले अनुराग ठाकुर, धर्मांतरण के भयावह नेक्सस का...
वहीं, सांसद डिंपल यादव ने किदवई नगर से बाबूपुरवा, सोट वाले मंदिर, साइट नंबर एक, जूही, गोपाल तिराहा, पापुलर धर्म, गोविंद नगर, निरंकारी चौराहा, व बर्रा समेत कई क्षेत्र में रोड शो पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। डिंपल यादव ने कहा कि इस बार यूपी में सिर्फ साइकिल ही चलेगी, क्योंकि सपा ही यूपी का विकास कर सकती है। इस दौरान डिंपल ने कानपुर की महिलाओं से एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि नगर निकाय चुनाव में सपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करें। साथ ही महिलाओं व बेटियों से सुरक्षा का भी वादा किया।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)