फीचर्ड मनोरंजन

‘दिल बेचारा’ के रिलीज के दो साल पूरे, संजना ने वीडियो शेयर कर किया ‘मैनी’ को याद

dilbechara_713-min

मुंबईः दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी और संजना सांघी की बतौर अभिनेत्री पहली बॉलीवुड फिल्म ‘दिल बेचारा’ ने आज अपनी रिलीज के दो साल पूरे कर लिए। सुशांत के दोस्त और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 जुलाई, 2020 को ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।

रिलीज के दो साल पूरे होने पर अभिनेत्री संजना सांघी ने फिल्म के कुछ सीन्स का वीडियो साझा करते हुए सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। वीडियो के साथ ही संजना ने बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा कि आज किजी और मैनी की जादुई दुनिया के 2 साल पूरे हो गये। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद, यह वास्तव में दुर्गम रहा है। किजी बसु ने खुलके जीने का तरीका हमेशा के लिए सीखा दिया। फिल्म ‘दिल बेचारा’ एक रोमांटिक फिल्म है।

ये भी पढ़ें..Bihar: पटाखा कारोबारी के घर में हुआ जबरदस्त विस्फोट, तीन लोगों...

इसमें संजना किजी और सुशांत मैनी के किरदार में नजर आये थे। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले ही सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में सुसाइड कर लिया था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…