बिहार

नवादा में डायल 112 बाइक सेवा शुरू, हरी झंडी दिखाकर एसपी ने किया रवाना

nawada-news

नवादा : नवादा शहरी क्षेत्र में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले डायल 112 चार पहिया वाहन सेवा शुरू की गयी, अब रविवार से डायल 112 बाइक सेवा भी शुरू कर दी गयी है। नवादा शहर में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के माध्यम से आपातकालीन सेवा प्रदान की जाती है।

एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने पुलिस मुख्यालय से मिली डायल 112 की 8 बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन डायल 112 बाइक से पुलिस शहरी इलाकों की सड़कों पर गश्त करेगी और बैंक चेकिंग के अलावा आपातकालीन समस्याओं से निपटेगी।

चार जोन में बांटा गया नवादा को

डायल 112 बाइक सेवा पाने के लिए आपको डायल 112 पर भी कॉल करना होगा। एसपी ने बताया कि नवादा शहर को चार जोन में बांटा गया है। सभी जोन में दो-दो बाइक से गश्त होगी। बताया गया कि यह एक ऐसी प्रणाली है जिसके माध्यम से आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद लोगों को त्वरित एवं कुशल तरीके से सहायता एवं संचार सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है।

आपात स्थिति में एक कॉल पर मिलेगी मदद

इस सिस्टम के तहत किसी भी तरह की आपात स्थिति में फंसे व्यक्ति को सिर्फ एक कॉल करने पर मदद मिल जाती है। इसके लिए पीड़ित को 112 नंबर पर कॉल करना होगा। कॉल रिसीव होते ही कंप्यूटर स्वचालित रूप से पीड़ित का मामला दर्ज कर लेता है और एक यूनिकोड कोड जेनरेट कर देता है। यह सूचना पीड़ित के मोबाइल नंबर पर भी भेजी जाती है और कॉल करने वाले का मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी ईआरएसएस के नियंत्रण कक्ष में मॉनिटर पर दिखाई देती है।

यह सुविधा न केवल आपातकालीन स्थिति में त्वरित सेवा प्रदान करेगी, बल्कि अपराध नियंत्रण का भी बेहतर साधन साबित होगी। एसपी ने कहा कि बाइक सेवा से आपराधिक नियंत्रण समेत विभिन्न आपातकालीन स्थितियों में काफी मदद मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)