देश

Dharmshala: सीएम ने किया ‘दिव्य पूजा प्रणाली’ का शुभारंभ, घर बैठे कर सकेंगे दर्शन

Dharmshala: CM launches 'Divine Puja System', you will be able to do darshan sitting at home
धर्मशाला (Dharmshala): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को राज्य की पहली ऑनलाइन पूजा प्रणाली 'दिव्य पूजा प्रणाली' का शुभारंभ किया। इससे भक्तों को घर बैठे ऑनलाइन पूजा की सुविधा मिलेगी। कांगड़ा जिले के माता ब्रजेश्वरी मंदिर, माता चामुंडा मंदिर और माता ज्वालामुखी मंदिर में वेबसाइट http://kangratemples.hp.gov.in के माध्यम से वर्चुअल पूजा की सुविधा प्रदान की गई है। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालु किसी भी स्थान से मंदिरों के लिए ऑनलाइन पूजा और दर्शन पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रणाली के माध्यम से भक्तों के लिए दान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया गया है। दान राशि की ऑनलाइन रसीद की सुविधा उपलब्ध रहेगी। ये भी पढ़ें..HP: सदन में गूंजा बेरोजगारी का मुद्दा, सीएम सुक्खू ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार उन्होंने कहा कि वेबसाइट ई-पूजा बुकिंग, सराय बुकिंग, ऑनलाइन प्रसाद प्राप्त करने, ऑनलाइन दान के साथ-साथ विशेष अवसरों के लिए मूर्तियों और पुस्तकों सहित धार्मिक वस्तुओं की खरीद की सुविधा प्रदान करती है। जिला प्रशासन ने भक्तों के दरवाजे तक इन वस्तुओं की निर्बाध डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय डाक विभाग के साथ समन्वय किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चामुंडा नंदिकेश्वर मंदिर ट्रस्ट का वर्ष 2024 का कैलेंडर भी जारी किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)