फीचर्ड मनोरंजन

87 की उम्र में किसिंग सीन करने वाले धर्मेंद्र का छलका दर्द, बोले- इतने सालों तक..

Dharmendra expressed regret for not getting the right of Deol family in Bollywood
मुंबईः पिछले 5 दशकों में धर्मेंद्र (Dharmendra) ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं। धर्मेंद्र एक समय में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के साथ मशहूर रहे हैं। इस उम्र में भी उनका एक्टिंग के प्रति प्यार अभी भी बरकरार है। धर्मेंद्र हाल ही में करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए थे।
फिल्म इंडस्ट्री में इतना योगदान देने के बावजूद उन्होंने हाल ही में अफसोस जताया है। धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कहा है कि इंडस्ट्री में इतने सालों तक काम करने के बावजूद उन्हें अभी तक उनके काम के लिए पहचान नहीं मिली है और न ही उनके परिवार को इसका श्रेय मिला है। आज धर्मेंद्र के दोनों बेटे एक के बाद एक अच्छी फिल्में दे रहे हैं लेकिन उन्होंने अफसोस जताया है कि उन्हें और उनके परिवार को इंडस्ट्री में उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। ये भी पढ़ें..Rajinikanth: आज अयोध्या जाएंगे सुपरस्टार रजनीकांत, राम लला के करेंगे दर्शन

प्रशंसकों का प्यार सबसे महत्वपूर्ण

मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कहा, ''हमारा परिवार मार्केटिंग के खिलाफ है। हमें खुद को बेचने की जरूरत नहीं है, हमारा काम ही काफी है।' प्रशंसकों का प्यार मेरे परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है।' भले ही ये फिल्म इंडस्ट्री हम पर ध्यान न दे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. धर्मेंद्र ने यह भी कहा कि कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद भी सनी देओल और बॉबी देओल को इंडस्ट्री में सराहना नहीं मिली। इतना ही नहीं, उन्हें इस बात का भी अफसोस है कि इंडस्ट्री ने धर्मेंद्र की 1969 में आई फिल्म 'सत्यकाम' को नोटिस नहीं किया। धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने 8 दिनों में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर नया रिकॉर्ड बना लिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)